•   Thursday, 17 Apr, 2025
PWD is waiting for a big accident in Kuar Bazaar road construction was left incomplete

पीडब्लूडी कुआर बाज़ार में बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ा गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीडब्लूडी कुआर बाज़ार में बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ा गया

वाराणसी फूलपुर थाना अंतर्गत कुआर बाजार में पीडब्लूडी द्वारा सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ा गया है, जिसकी वजह से वहां बरसात का मौसम होने की वजह से कीचड़ और पानी इकट्ठा हो गया है।
अगल बगल के रहने वाले भी अपने तरफ पानी को रोक दिए हैं जिसकी वजह से सारा पानी, कीचड़ वहीं इकट्ठा हो जा रहा है।
पीडब्लूडी के द्वारा वहां पर सड़क न बनाकर वहां रहने वालों के साथ साथ राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग कीचड़ और सड़क उंचा निचा होने की वजह से, वाहन सहित गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं।
वहां रहने वालों ने बताया कि पीडब्लूडी के एई व जेई फोन तक उठाने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं लोगों का कहना है कि किसी दिन अधूरे सड़क की वजह से बड़ी दुर्घटना घट सकती है और इसका जिम्मेदार सिर्फ पीडब्ल्यूडी विभाग होगा।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)