•   Monday, 07 Apr, 2025
A grand public felicitation ceremony was organized for all the gurus for mutual brotherhood along wi Pointing fingers at people of one’s own community in the name of mutual brotherhood at the public fe

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी द्वारा झूलेलाल मंदिर लक्सा में सिंधी एकता व अखंडता के मंच पर आपसी भाईचारे के नाम पर जनसम्मान समारोह में अपने ही समाज के लोगों पर उंगली उठाना मन्दबुद्धि का प्रतीक रूप देखा गया।

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी द्वारा झूलेलाल मंदिर लक्सा में सिंधी एकता व अखंडता के मंच पर आपसी भाईचारे के नाम पर जनसम्मान समारोह में अपने ही समाज के लोगों पर उंगली उठाना मन्दबुद्धि का प्रतीक रूप देखा गया।

सिंधी समाज के गुरु जनों को समस्त मुखियाओं द्वारा माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया l 

अतिथियों का स्वागत सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष हासानंद बदलानी ने किया। सफल  संचालन त्रिलोकी रूपानी,रवि सेहता ने किया। 

कार्यक्रम की गतिविधियों को दिलीप तुलस्यानी ने समाज के सम्मुख रखा व कार्यक्रम  संयोजकों के रूप में कार्यक्रम को विस्तृत रूप से ललित सर्राफ,प्रकाश लखमानी,नीरज बदलानी, सन्नी तुलस्यानी, राजेश रूपेजा,अजय लख्मानी, अजय लोकवानी, भारत बदलानी, आदी ने कार्यक्रम की रुप रेखा प्रदान की।                                                                 

मुख्य रूप से समस्त वार्ड पंचायतों के मुखियाजन, सिंधु विकास समिति के अध्यक्ष सोहन डोडवानी व टीम , सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष पवन शादीजा व टीम, समस्त सेवामंडलों के प्रमुखों व सिंधी समाज के युवाओं और वरिष्ठों संग प्रबुद्धजन आदी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे। 

धन्यवाद प्रकाश संरक्षक श्री व्यापारी मल नैनवानी ने किया।

वही मंचा अतिथियों द्वारा नवीन रूपानी व ओपी बदलनी, चंदन राम रखयानी व शंकर विसनानी का नाम व फोटो सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया।
जिसकी जानकारी जब नवीन रूपानी को हुई तो व आँख बबुला हो बैठे व अन्य लोगों को जानकारी होने पर कल के कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शित किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे समाज द्वारा हम परिवार के लोगों का नाम सार्वजनिक रूप से लिया गया व माफी के काबिल नहीं है.. अगर जरूरत पड़ी तो हम अपने विरोधियों को मुहतोड़ जबाब देगे। जब कि समाज का काम है लोगों को जोड़कर चलने का लेकिन सर्वाधिक रूप से टिप्पणी कर समाज के लोगों को तोड़ने की साजिश रची है।
वही शंकर विसनानी ने कहा कि सिंधी समाज के मंच पर लोगों को मंच से फोटोज प्रदर्शित करना मन्दबुद्धि दर्शता है।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)