•   Sunday, 20 Apr, 2025
Police Commissioner A Satish Ganesh arrived at the crime scene in Naria took information from the of

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश पहुंचे नारिया स्थित घटनास्थल अधिकारियों से ली जानकारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश पहुंचे नारिया स्थित घटनास्थल अधिकारियों से ली जानकारी 

 
वाराणसी:-लंका थानाक्षेत्र के नारिया इलाके में बुधवार की शाम मिले मां-बेटी के शव के मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। 

पुलिस को अभी तक इस सम्बन्ध में की तहरीर नहीं मिली है। इस दौरान शुक्रवार की सुबह पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटनस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक पॉइंट्स को देखा और मकान में आने वाले बगल के रास्ते को भी देखा। 

पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

बता दें कि बुधवार की शाम पुलिस को नारिया प्राथमिक पाठशाला के आस-पास रहने वाले वाले लोगों ने सूचना दी कि एक मकान से दुर्गन्ध आ रही है और वह अंदर से बंद है। 

इसपर पहुंची पुलिस ने मकान की जांच की तो अंदर दो महिलाओं का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला था, ये दोनों शव मां-बेटी का था। फिलहाल पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस सम्बन्ध में मृतक के छोटे बेटे को शक के दायरे में लेते हुए पूछताछ शुरू की थी, जिसमे अभी तक पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।   

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)