पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात संचालन व्यवस्था का किया गया निरीक्षण


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात संचालन व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
सीपी द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर, यातायात संचालन का किया गया निरीक्षण ।
राजघाट व सामने घाट पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने हेतु लगाये जायेंगे "हाइट गेज बैरियर" ।
यातायात निगरानी में सीसीटीवी कैमरों व ट्रैफिक वायलेशन डिटेकशन सिस्टम का होगा उपयोग।
➤ सुगम यातायात हेतु मार्गो पर हुए अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही पुलिस का रूटीन वर्क ।
आज दिनांक 19.09.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा यातायात संचालन व्यवस्था व अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों सामने घाट, शास्री चौक, सूजाबाद, भदऊ चुंगी आदि का निरीक्षण कर, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान राजघाट व सामने घाट पुल पर बड़े वाहनो के आवागमन को रोकने हेतु "हाइट गेज बैरियर" लगाये जाने व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगरानी किये जाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय व सम्बन्धित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
