पुलिस का नया फरमान जारी व्यापारियों में मची अफरातफरी
पुलिस का नया फरमान जारी व्यापारियों में मची अफरातफरी
आगरा। योगी सरकार में नए-नए फरमान से पुलिस कमिश्नरेट के व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को जारी किए गए एक नए आदेश में पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दे डाली कि जिस दुकान के बाहर कोई वहां खड़ा मिलता है तो उसकी जिम्मेदारी दुकान मालिक की होगी। और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साप्ताहिक बंदी वाले दिन कोई भी व्यापारी दुकान नहीं खोल पाएगा ।पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने इस संबंध में व्यापारियों को चेतावनी भारी नोटिस जारी किया है। सादा कागज पर फोटो स्टेट किए हुए आदेश की कॉपी थमकाने के साथ ही साथ एक अन्य कॉफी पर व्यापारी की हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। शहर की अधिकांश व्यापारियों पर यह चेतावनी भरा नोटिस पहुंच गया है, और जो व्यापारी रह गए हैं उन्हें अगले एक या दो दिन में इस नोटिस की तमील हो जाएगी। सभी चौकी प्रभारी को इस कार्य के लिए लगाया गया है यह चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित व्यापारियों को नोटिस तामील कराये जाने के साथ ही राय देते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस दुकानदारों से यही कह रही है कि अपनी दुकान के बाहर किसी बहन को खड़ा ना होने दें।
*खुदरा व्यापारियों की बड़ी बेचैनी और आदेश को बताया तुगलकी फरमान* पुलिस के इस फरमान को व्यापारियों की बेचैनी बढ़ गई है। खास तौर पर खुदरा व्यापारी अधिक चिंतित नजर आ रहे हैं ।उनका कहना है की दुकान पर आने वाला ग्राहक वाहन लेकर आता है तो उसकी जिम्मेदारी वह कैसे ले सकते हैं। चाय पान और खाने पीने की दुकानों के बाहर ग्राहक के रूकने पर कुछ समय तो लगता ही है ऐसे मगर पुलिस कार्रवाई करती है तो वह जिम्मेदार कैसे हो सकते हैं। ग्राहक से वहां खड़ा करने के लिए यदि मना करते हैं तो उनकी दुकानदारी खराब होती है और ग्राहक अगर वाहन खड़ा करता है तो पुलिस की मार को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।व्यापारियों का कहना है कि आदेश तो तुगलकी की फरमान की तरह है इसे तत्काल वापस लेकर पहले से परेशान चल आ रहे व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए।