•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Police of Matsena police station of Firozabad sold five four wheelers to scrap dealers CO Sadar who

फिरोजाबाद के मटसेना थाना चौकी पुलिस ने कबाड़ियों को बेचे पांच चारपहिया वाहन जांच कर रहे सी ओ सदर ने कबाड़ियों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फिरोजाबाद के मटसेना थाना चौकी पुलिस ने कबाड़ियों को बेचे पांच चारपहिया वाहन जांच कर रहे सी ओ सदर ने कबाड़ियों को किया गिरफ्तार

 मटसैना पुलिस ने डेढ़ लाख में बेचे वाहन-आरोप


फिरोजाबाद। पैसे की लालच व्यक्ति को कितना अपने आप को गिरा देती है। लालच व्यक्ति को कितना पतन के रास्ते पर ले जाएगा उसे जब मालूम होता है जब वह समाज में चर्चा का विषय बन जाता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है फिरोजाबाद के मटसैना थाने की पुलिस चौकी दबरई के पुलिस ने थाने पर खड़े पांच चार पहिया वाहन को पैसों की लालच में डेढ़ लाख रुपए में कबाड़ियों को बेच दिया। कैसे की जांच कर रहे सीओ सदर ने दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है  और उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ।


  मतटसेना थाने की पुलिस चौकी दबरई के पास  पांच  चारपहिया डग्गेमार वाहन समेत अनेक गाड़ियां खड़ी थी ।उनमें से कुछ वाहनों को लालपुर स्थित कबाड़ियों को बेचने की जानकारी पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने मटसेना पुलिस टीम को छापा मार कर वाहन बरामद करने के आदेश दिए । पुलिस ने ताड़ों वाली बगिया निवासी कबाड़ी सलीम और जीशान की दुकान से चार पहिया वाले वहां पांच बरामद किए कुछ वाहनों के कटे पार्ट भी बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने कबाड़ियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बरामद वाहन मटसैना थाने की पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए में कुछ दिन पहले बेंचे थे। आरोपियों ने बताया कि उनके साथी भोला और मुकीम और मनीष यादव पता अज्ञात घर से भागे हुए हैं। जो हमारे संवाददाता ने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा फिरोजाबाद से बात की तो उन्होंने बताया की लावारिस बाहनों को बेचने के लिए नीलामी की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी ।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)