•   Thursday, 17 Apr, 2025
Police stopped the repair work Krishnapriya of Kashiraj family will complain

मरम्मत कार्य को पुलिस ने कराया बंद काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया करेंगी शिकायत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मरम्मत कार्य को पुलिस ने कराया बंद काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया करेंगी शिकायत

रामनगरःकाशीराज परिवार में भाई-बहन के बीच का रार कम नहीं हो रहा है।बुधवार को मामा अनंत नारायण सिंह व भांजे वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमनेसामने होने पर उपजा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि गुरुवार को काशीनरेश की बेटी के हिस्से में मिले दुर्ग के कुछ भाग में कराये जा रहे काम को पुलिस ने रोकवा दिया।काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है।अक्सर दुर्ग के कर्मचारी व पुलिस प्रताड़ित व परेशान करती रहती हैं।दुर्ग के अंदर छोटी सी बात पर हुआ विवाद नगर में चर्चा का विषय बना रहा।कृष्ण प्रिया ने कहा कि बार-बार किये जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर से मिलकर दुर्ग के सुरक्षाधिकारी राजेश शर्मा व स्थानीय पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)