मरम्मत कार्य को पुलिस ने कराया बंद काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया करेंगी शिकायत


मरम्मत कार्य को पुलिस ने कराया बंद काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया करेंगी शिकायत
रामनगरःकाशीराज परिवार में भाई-बहन के बीच का रार कम नहीं हो रहा है।बुधवार को मामा अनंत नारायण सिंह व भांजे वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमनेसामने होने पर उपजा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि गुरुवार को काशीनरेश की बेटी के हिस्से में मिले दुर्ग के कुछ भाग में कराये जा रहे काम को पुलिस ने रोकवा दिया।काशीराज परिवार की कृष्णप्रिया ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है।अक्सर दुर्ग के कर्मचारी व पुलिस प्रताड़ित व परेशान करती रहती हैं।दुर्ग के अंदर छोटी सी बात पर हुआ विवाद नगर में चर्चा का विषय बना रहा।कृष्ण प्रिया ने कहा कि बार-बार किये जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर से मिलकर दुर्ग के सुरक्षाधिकारी राजेश शर्मा व स्थानीय पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
