•   Monday, 07 Apr, 2025
Police team of Bhelupur Police Station Commissionerate Varanasi arrested a person who was banished f

थाना भेलूपु कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर एक नफर अभियुक्त अंतर्गत धारा 10 गुण्डा अधिनियम में गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना भेलूपु कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर एक नफर अभियुक्त अंतर्गत धारा 10 गुण्डा अधिनियम में गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों / मा० न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय स्पेशल सीजेएम वाराणसी द्वारा निर्गत NBW में वाछित व पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश वाद सं0 49/2024 बनाम गिरजाशंकर जायसवाल पुत्र स्व० विश्वनाथ जायसवाल नि0-12/86 गौरीगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी जो 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है व मा० न्यायालय सीजेएम० वाराणसी द्वारा जारी एनवीडब्लू मु0न0 105658/23 धारा 324/452/504/506/354/60 भादवि बनाम

गिरजाशंकर जायसवाल ता० पेशी 25..09.24 व मा0 अतिरीक्त न्यायालय वाराणसी द्वारा जारी वारंट मु0न0 2068/2018 बनाम गिरजा शंकर जायसवाल धारा 138 एनआईए एक्ट थाना सिगरा ता० पेशी 05.10.24 में निर्गत धारा 82 द०प्र०सं० आदेश के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त/ बाल अपचारीगण का विवरण- गिरजाशंकर जायसवाल पुत्र स्व० विश्वनाथ जायसवाल नि0 12/86 गौरीगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र 55 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान व समय दि० 24.09.2024 को रविन्दपुरी लेन न0 02 के पास थाना भेलूपुरकमि० वाराणसी के पास से

अपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0-11/2024 धारा-386/387/504/506 भादवि0 थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी

2. मु0अ0सं0-003/2023 धारा-323/504/506 भादवि0 थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी

3. मु0अ0सं0-230/2023 धारा-452/323/504/506/354/354ख भादवि0 थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4. मु0अ0सं0-176/2021 धारा-323/504/506/325 भादवि0 थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 5. मु0अ0सं0-163/2024 धारा-294/504 भादवि0 व धारा 67ए आईटी एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

6. मु0अ0सं0-0027/2023 धारा-419/420/467/468/471 भादवि0 थाना दशाश्वमेध

7. मु0अ0सं0-164/2024 धारा-120बी/387/323/147/504 भादवि0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी

8. मु0अ0स0 284/2024 पारा 308 (5), 351 (2) वीएनएस थाना सिगरा कमि० वाराणसी

9. मु०अ०स०-132/2024 धारा 323/341/384/504/506 भादवि० थाना सिगरा कमि० वाराणसी

10. मु०अ०स०-99/2024 धारा 147/323/504/506 भादवि0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी

11. मु०अ०स०-556/2023 धारा 504/506 भादवि0 थाना कैट कमि० वाराणसी

12. मु००स०-494/1995 पारा 307, 120-8 भादवि0 थाना कैट कमि० वाराणसी

13. म० अ०स०-311/1999 धारा 406/419/420/467/468 भादवि० गाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

14.मु0अ0स0-181/2007 धारा 419/420/467/468/471/120 वी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 15.मु०अ०स०-313/2020 धारा 506/507/435 भादवि व धारा 3(2) (va) SC/ST ACT थाना नोनहरा जिला गाजीपुर

16.Case No. -16/2024 (State vs Girja Shankar Jalswal) under Section 3 of U.P. Control of Goondas Act, 1970, (Externment Order dated 06.05.2024),

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1

. प्र0नि0 विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2.उ0नि0 राहुल मौर्या चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 3

. आरक्षी रंजीत कुमार थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी 4. आरक्षी संदीप कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी कमिश्नरेट

वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)