मुन्नू हत्याकांड पुलिस लगाएगी जल्द चार्ज सीट नौ सबूत दिलाएंगे सजा


मुन्नू हत्याकांड पुलिस लगाएगी जल्द चार्ज सीट नौ सबूत दिलाएंगे सजा
आगरा। बरहन के आई गांव अमानाबाद में अपहरण के बाद पांच वर्षीय मयंक उर्फ मुन्नू की हत्या के मामले में पुलिस जल्द चार्जशीट लगाएगी। नौ सबूतों से पुलिस हत्यारोपी दादी और उसके भाई को सजा कराएगी। सबूत भी ऐसे हैं जिनकी कोर्ट में दादी के पास कोई काट नहीं होगी। पुलिस आयुक्त ने मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें मयंक उर्फ मुन्नू 14 सितंबर को लापता हुआ था। 16 की सुबह उसका शव सहपऊ रजवाह में मिला था। उसकी मौत की वजह पानी में डूबना थी। लेकिन पुलिस ने वारदात का खुलासा कर उसकी रिश्ते के दादी कल्पना और उसके भाई ललित को जेल भेजा था। ललित मूलतः सहपऊ हाथरस का निवासी है। एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि सजा के लिए नौ अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी। कम गवाह रहेंगे। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह मुकदमा सजा के लिए चिन्हित किया गया है। दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार हैं। पुलिस को कोई नया साक्ष्य नहीं जुटाना है। इसी वजह से जल्द चार्जशीट पेश की जाएगी।