•   Thursday, 01 May, 2025
Prayagraj A youth who stole mobile phones from moving trains and railway stations was arrested

प्रयागराज चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

प्रयागराज:- रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान अगस्त राज उर्फ राज (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासी करछना, प्रयागराज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 36 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचता था और उससे मिले पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी जीता था।

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण और थाना जीआरपी प्रयागराज प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार युवक के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट- मो. रिजवान प्रयागराज, इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)