प्रयागराज थाना मुठ्ठी एसएसटी टीम द्वारा 1 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर बरामद


प्रयागराज थाना मुठ्ठी एसएसटी टीम द्वारा 1 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर व सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया पुष्कर वर्मा कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट डा। अमित कुमार दुबे मय टीम द्वारा पुराना पुल गऊघाट मुठ्ठीगंज में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग किया गया।
सोमवार 13 मई को 1 अभियुक्त अभय सिंह निवासी मेहाजागीर हाता थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को पुराना यमुना पुल गऊघाट थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुठ्ठीगंज में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में डॉक्टर अमित कुमार दुबे (कार्यपालक मजिस्ट्रेट) प्रभारी SST टीम, उप निरीक्षक प्रशिक्षु हर्ष कुमार थाना कीडगंज, कैमरामैन दिलीप कुमार SST टीम, कांस्टेबल अजय वर्मा, महिला कांस्टेबल जूली थाना कीडगंज कमिशनरेट प्रयागराज शामिल रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी नबी अहमद उर्फ लड्डन गिरफ्तार

रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद उड़ान सेंटर का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न

प्रयागराज खुल्दाबाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी बुजुर्ग का खोया ₹50 हजार रुपया कराए वापस लौटाई ख़ुशी

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बख्शी मोढ़ा में मनाया गया भव्य महोत्सव अंबेडकर पार्क की मांग प्रमुख मुद्दा
