Prayagraj Water crisis in Bahadurganj for last 15 days local leader targeted the government
प्रयागराज 15 दिन से बहादुरगंज में पानी का संकट स्थानीय नेता ने सरकार पर साधा निशाना
प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। जून 23: भीषण गर्मी के चलते धरती के नीचे का जलस्तर तेजी से गिरता जा रहा है, जिससे पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। प्रयागराज के बहादुरगंज मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं और उन्हें दूसरे मोहल्लों से पानी लाना पड़ रहा है।
स्थानीय कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "एक तरफ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का मकान है, दूसरी तरफ मोहल्ले के लोग पानी के बिना जीने को मजबूर हैं।" उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और नगर निगम पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब प्रयागराज को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है, तो फिर बहादुरगंज जैसे पुराने मोहल्ले में 15 दिनों से पानी क्यों नहीं आ रहा है?"
बहादुरगंज की महिलाओं को पानी भरने के लिए दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार जल संस्थान में शिकायत की और मेयर को भी लिखित में सूचना दी, लेकिन अभी तक पानी की किल्लत दूर नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम, जल संस्थान, नगर आयुक्त और मेयर इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इरशाद उल्ला के साथ असद जिया, साइना, नस्शो, सकीना, चांद, चुनने, कलीम, अजीज, असलम, फुल, गनी, पीरु, बाबूलाल, और अन्य लोग इस समस्या को लेकर एकजुट हुए और अपनी नाराजगी जाहिर की।
बहादुरगंज के निवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ताकि वे इस भीषण गर्मी में पानी की कमी से निजात पा सकें। नगर निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से अपील की जा रही है कि वे इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें और पानी की आपूर्ति बहाल करें।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद