•   Saturday, 05 Apr, 2025
Preparations for Bappa Festival in Punjab Gurdaspur Sculptors from Rajasthan are making sculptures i

पंजाब गुरुदासपुर में बप्पा महोत्सव की तैयारिया जोरो शोरों पर राज्यस्थान से आये मूर्तिकार पठानकोट में बना रहे मूर्तियां

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पंजाब गणपति बप्पा महोत्सव की तैयारिया जोरो शोरों पर/राज्यस्थान से आये मूर्तिकार पठानकोट में बना रहे मूर्तियां/


गणपति बप्पा जी के स्वागत की तैयारिया शुरू हो चुकी है और 31अगस्त से गणेश चतुर्थी के दिन गणपति महोत्सव की शुरवात की जाती है इसी के चलते पठानकोट में राज्यस्थान से आये हुए कलाकारों द्वारा मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है

जहाँ पहले केमिकल ओर पी ओ पी से मूर्तिया बनाई जाती थी वही अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कारीगरों की ओर से केमिकल रहित मूर्तिया बनाई जा रही है 


जिस से पर्यावरण दूषित होने से बचेगा, इसके अलावा पठानकोट के अलग-अलग जगहों पर मूर्ति कलाकारों की ओर से बनाई जा रही मूर्तियों को खरीदने के लिए लोग पहले से ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है 

जिसको लेकर इनसे पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर से   लोग मूर्तियां लेने आ रहे है


इस बारे में जब मूर्ति कारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की मूर्तियों को खरीदने के लिए पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर से श्रद्धालु आ रहे हैं इस बार पहले से ज्यादा डिमांड मूर्तियों की है और वह 1 फुट से लेकर 8 फुट तक एक की मूर्तियां बना रहे हैं 

*जसविंदर बेदी गुरुदासपुर पंजाब से रिपोर्ट*

जसविंदर बेदी, गुरुदासपुर...बटाला पंजाब
Comment As:

Comment (0)