•   Saturday, 19 Apr, 2025
Press conference held by Sakhi Pad Bank organization at Sigra Varanasi

वाराणसी सिगरा स्थित कोविल रेस्टोरेंट में सखी पैड बैंक संस्था द्वारा की गई प्रेस वार्ता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सिगरा स्थित कोविल रेस्टोरेंट में सखी पैड बैंक संस्था द्वारा की गई प्रेस वार्ता

वाराणसी सखी पैड बैंक द्वारा श्रावणी मेले का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव होंगे
तथा इस श्रावणी मेले का आयोजन एवं शुरुआत उन्हीं के कर कमलों द्वारा किया जाएगा जिसमें डॉ अनु अग्रवाल एवं पूजा दीक्षित व अन्य लोग होंगे जिनके द्वारा पैड के उपयोग के विषय में बताया गया इस प्रक्रिया के तहत सुनीता भार्गव ने बताया कि पैड वह प्रक्रिया है जिसका आज के समय में प्रत्येक स्कूल को सुरक्षित ढंग से करना चाहिए जिससे किसी अन्य बीमारी से पूर्ण से सुरक्षित एवं संरक्षित कर सकते हैं अर्थात मूल बात आज यह है कि आज के समय में पैड नारियों के लिए बहुत ही आवश्यक एवं जरूरी माना गया है जिसका उपयोग प्रत्येक नारी को करना चाहिए।

सपैड बैंक संगोष्ठी आयोजन में मुख्य रूप से प्रतिभा सिंह अनीता जायसवाल स्वप्ना कपूर ने अपने विचारों को रखा इस कार्यक्रम का संचालन सुनीता भार्गव ने किया।

साथ ही इस प्रेस वार्ता श्रावणी मेले के आयोजन के बारे में बताया गया मेला मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान में 30 जुलाई को किया जा रहा है मेले में राखी साड़ी सूट निज के सामानों एवं खानपान के स्टाल लगाए जाएंगे।

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)