•   Sunday, 06 Apr, 2025

वाराणसी:-अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर ज्योति पटेल की हत्या की उच्चस्तरीय जाँच को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में इण्डियन पटेल क्लब ने प्रत्रक दिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर ज्योति पटेल की हत्या की उच्चस्तरीय जाँच को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में इण्डियन पटेल क्लब ने प्रत्रक दिया

वाराणसी - ग्रामसभा पहाड़ी की ज्योति  पटेल राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अण्डर -16 खेलों इण्डिया खेलो 2019 सहित भूटान ,मंगोलिया और टर्की में हुई अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ,जोति का चयन अण्डर -17 फ़ीफ़ा विश्वकप में भी हो गया था ,विगत 4 अप्रैल 2022 को ज्योति की हत्या उसके हॉस्टल आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कोलकाता बेस्ट बंगाल में हो गया था ,कई बार गोल्डमेडलिस्ट इतना  होनहार खिलाडी की मौत से देश की खेल जगत की अपूरणीय क्षति है इण्डियन पटेल क्लब द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी को नामित पत्रक देखर ज्योति की मौत की उच्चस्तरीय जाँच की मांग किया गया जिससे घटना में लिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके कि फिर किसी प्रतिभावान खिलाडी के साथ इस तरह की घटना न हो सके ! प्रत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह पटेल ,आनन्द पटेल ,ब्लाक प्रमुख( प्र.) प्रवेश पटेल ,पवन पटेल,मुकेश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे !

रिपोर्ट:- मयंक कश्यप
Comment As:

Comment (0)