•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Promising students of Rajasthan Kushalgarh Maha Vidyalaya brought laurels to the name of Kushalgarh

कुशलगढ़ महा विद्यालय के होनहार छात्रों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लाकर कुशलगढ़ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कौन कहता हैं आंसमा में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो, लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जी हा इन ही पंक्तियों को कुशलगढ़ महा विद्यालय के होनहार छात्रों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लाकर कुशलगढ़ महा विद्यालय का नाम भी रोशन किया जाने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ महा विद्यालय को कितने मीले स्वर्ण पदक

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्व. मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ के विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीत महाविद्यालय का नाम रोशन किया। खेल प्रभारी श्री कन्हैयालाल खांट ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 में स्थानीय महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने सात ईवेंटस में भाग लिया और चार ईवेंटस में विजेता रहे -
1 जेवलिन थ्रो(महिला) 
हंसा हुवर (एम.ए पूर्वार्द्ध )  स्वर्ण पदक 
2 जेवलिन थ्रो(पुरूष) 
 मनीष कटारा  (बीए प्रथम वर्ष)_स्वर्ण पदक
3 गोला फेंक(महिला) 
हंसा हुवर- रजत पदक
4 गोला फेंक(पुरूष)
मनीष कटारा - रजत पदक.
प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने पदक विजेता खिलाडियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा हंसा हुवर तथा मनीष कटारा को महाविद्यालय का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। हंसा हुवर पूर्व में भी कबड्डी में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
Comment As:

Comment (0)