Public relations campaign was conducted under the leadership of Executive Engineer for wide publicit
वाराणसी ओटीएस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया


Varanasi ki aawaz
वाराणसी ओटीएस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया
वाराणसी:-रोहनिया रविवार को ओटीएस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान किया गया। जिसमें मुख्यतः उपखंड अधिकारी रोहनियाँ इं वीरेंद्र यादव अपने सभी अवर अभियंता, टीजी- II एवं समस्त संविदा स्टॉफ, मीटर रीडर के साथ जन संपर्क किया। एक मुश्त समाधान योजना में शत प्रतिशत ब्याज माफी किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ 30 जून तक मिलेगा। उसके बाद सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के ऊपर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिशाषी अभियंता महोदय ने सम्मानित उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उठाकर अपना बिल भुगतान कराने की अपील की।
रिपोर्ट- मयंक कश्यप.वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
