•   Friday, 04 Apr, 2025
Punjab 2 year old child dies after poisonous gas inhales poisonous gas while cooking for family in S

पंजाब समराला में अंगीठी सेख रहे परिवार को चढ़ी जहरीली गैस 2 साल के बच्चे की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पंजाब समराला में अंगीठी सेख रहे परिवार को चढ़ी जहरीली गैस 2 साल के बच्चे की मौत

पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बीती रात समराला के गांव नागरा में अंगीठी सेंक रहे एक परिवार में जहरीली गैस चढ़ने के कारण पति-पत्नी की हालत बिगड़ गई और उनके दो साल के मासूम बच्चे की जहरीली गैस के प्रभाव से मौत हो गई हादसा रात करीब 9 बजे हुआ जब अनमोलक सिंह अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर और 2 साल के बेटे अरमान के साथ खाना खाने के बाद ठंड लगने के कारण सोने के कमरे में अंगीठी सेंकने लगे।  कुछ देर बाद अंगीठी पकाने से कमरे में बनी जहरीली गैस इन तीनों सदस्यों तक पहुंच गई और उनकी हालत बिगड़ने लगी.  घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो बंद कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े परिवार के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 2 साल के अरमान की मौत हो चुकी थी पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को समराला सिविल अस्पताल लाया गया।  
जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, लेकिन प्रारंभिक उपचार के बाद पति-पत्नी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया समय पर इलाज मिलने से सुबह तक पति-पत्नी की हालत में सुधार हुआ तो उन्हें घर भेज दिया गया।
आइए देखिए क्या कहते हैं पीड़ित परिवार के लोग

वीकेए नेशनल न्यूज चैनल पंजाब फिरोजपुर से सुखचैन सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

रिपोर्ट- सुखचैन सिंह...फिरोजपुर.. पंजाब
Comment As:

Comment (0)