Rajasthan Jodhpur Inter College Kho Kho Competition interesting matches took place on the second day at Shri Hari College Kotra


राजस्थान जोधपुर इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले
रानीवाड़ा/जालौर ::जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में डॉ ओम प्रकाश बिश्नोई निदेशक गुरू जम्भेश्वर शोधपीठ जोधपुर, प्रो. आरपी सारण ऑब्ज़र्वर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई सचिव इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता, श्री रामलाल जाट तहसीलदार रानीवाड़ा, संस्थान सचिव श्री हेमाराम जांगू,श्री दिनेश पंचारिया सिंडीकेट मेंबर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के निर्देशन तथा श्री घेवरचंद बिश्नोई संयोजक की निर्णायक टीम द्वारा बेहतरीन तरीके से प्रतियोगिता के दूसरे दिन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से सम्बन्धता प्राप्त महाविद्यालयों के बीच रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता सचिव एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्री हरि कॉलेज कोटड़ा, इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवनिंग जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, महादेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन सांकड़, फैकल्टी ऑफ साइंस जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, ने सुपर 04 में जगह बनाई।
कल होगा इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता का समापन
शुक्रवार से चल रही जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता का समापन कल रविवार को श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में होगा।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पाटन पुलिस का सफाई अभियान

आखीर कब आएंगे मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय के अच्छे दिन मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा औषधालय वर्षों से नहीं यंहा चिकित्सक

जनप्रतिनिधियों सरकार व चिकित्सा विभाग की हट धर्मिता के चलते स्टाफ का टोटा

राजस्थान बून्दी लाखेरी रेलवे मंत्री ने किया कवच सिस्टम ओर रूम का निरीक्षण वंदे मातरम का जयघोष लगवाया दो घंटे रूके मंत्री वैष्णव

दिव्यज्योति जागृती संस्थान द्वारा पित्तरूओं के मोक्षार्थ आध्यात्मिक सत्संग समारोह हुआ
