•   Monday, 25 Nov, 2024
Rajasthan Kushalgarh District Banswara Rajasthan Choti Sarwa ki Ladli earned her name in the fashion

राजस्थान कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान छोटी सरवा की लाड़ली ने फैशन शो में कमाया नाम सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट में हुआ चयन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राजस्थान कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान छोटी सरवा की लाड़ली ने फैशन शो में कमाया नाम सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट में हुआ चयन 

 

 

परिवार व गांव में खुशी का माहोल,किसी ने सच ही कहा है कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालो की हार नहीं होती, इंसान यदी धार ले की हमें मंजिलों की ऊंचाई को छुना हे,तो मेहनत लगन जिग्यासा से आम आदमी उपलब्धियों की मंजिल को पा कर ही दम लेता है,ऐंसा ही ख़ुशी का पल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छोटी सरवा की लाड़ली श्र्वेता त्रिवेदी ने अपना व परिवार गांव समाज ना नाम रोशन कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब हुईं हे,छोटी सरवा के व्यापारी व समाजसेवी सुरेश उपाध्याय की बेटी ने हिंदुस्तान एवं फैशन जगत की जानी-मानी कंपनी टाइम्स फ़ैशन मुंबई द्वारा मुंबई में हर साल की तरह देश के बड़े-बड़े डिजाइनर्स के कलेक्शन का फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें2सआल के कोरोना काल व लंबे अंतराल में हुएं टाइम्स फ़ैशन एवं उन्नति सिंह एकेडमी इंदौर की तरफ से सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के रुप में चुनी गई, जंहा श्र्वेता त्रिवेदी ने बड़े बड़े सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के सामने अपनी प्रस्तुति दी माडल्स के मेकअप के साथ बालिवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का शौभाग्य भी प्राप्त किया, फ़िल्म एंव संगीत जगत से जुड़े अनु मलिक ने श्र्वेता के अच्छे प्रदर्शन की सराहना भी की श्र्वेता त्रिवेदी ने सन2019 में इंदौर एवं मध्यप्रदेश की जानी-मानी इंटरनेशनल ब्युटी एजुकेटर उन्नति सिंह की इंदौर स्थित मानसी ब्युटी अकेडमी से अपने ब्युटी केरियर की शुरुआत कर कठीन परिश्रम एवं जिवन में आगे बढ़ने की ललक ने बहुत कम समय में सरवा की लाड़ली ने पांच साल में इस मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त की, इस लाड़ली ने अपना परचम लहराया, इसके केरियर का श्रेय अपने माता-पिता एवं विशेष करके अपने पति इंदौर निवासी डिजाइनर पार्थ सारथी त्रिवेदी को देने की बात कही, जैसे ही श्र्वेता त्रिवेदी को कामयाबी हासिल हुई छोटी सरवा गांव तथा उपाध्याय परिवार में हर्ष की लहर छा गई उक्त जानकारी देवेन्द्र जोशी ने दी

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
Comment As:

Comment (0)