•   Friday, 04 Apr, 2025
Rajasthan National Goldsmith Society gave important responsibility to Councilor Rahul Soni in Kushal

राजस्थान:-कुशलगढ़ में पार्षद राहुल सोनी को दी राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज ने अहम जिम्मेदारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राजस्थान:-कुशलगढ़ में पार्षद राहुल सोनी को दी राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज ने अहम जिम्मेदारी

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो जोश जज्बा जुनून हो तो इंसान को कामयाबी मील ही जाती हैं आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में सोनी परीवार में जन्मे पार्षद राहुल सोनी की कामयाबी पर पाठकों को अवगत करा रहें हैं पार्षद राहुल सोनी कुशलगढ़ नगर पालिका में दुसरी बार भाजपा के पार्षद बने राहुल सोनी के पिता मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भी हैं तथा पार्षद राहुल सोनी की माता जी श्री मती ललीता सोनी कुशलगढ़ नगरपालिका की अध्यक्ष भी रही पार्षद राहुल सोनी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक मंच ने सोनी समाज कुशलगढ़ के इस अनमोल रत्न को राजनीतिक भागीदारी मंच का राजस्थान का  युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है पार्षद राहुल सोनी के मनोनीत होने पर कुशलगढ़ नगरपालिका कुशलगढ़ पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र अहारी और पार्षदों ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया वही स्वर्णकार समाज ने भी खुशी जताई

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी...राजस्थान
Comment As:

Comment (0)