•   Monday, 25 Nov, 2024
Rajasthan Self Inauguration of seven day special camp of Mama Baleshwar Dayal Government College Kus

राजस्थान स्व. मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राजस्थान स्व. मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 

मुख्य अतिथि श्री रुपसिंह चारण पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ और अध्यक्षता प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार देपन द्वारा वाक् देवी सरस्वती व पूज्य मामा बालेश्वर दयाल जी के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्री रुपसिंह चारण ने  स्वयंसेवकों को  सामाजिक सहभागिता, राष्ट्र भावना और एन.एस.एस  के ध्येय वाक्य " स्वयं से पहले आप" की भावना से जुड़ कर सेवा कार्यो को करने की प्रेरणा दी। साथ ही तीन संकल्प दिलाये कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, बडों का अभिवादन और सम्प्रेषण,  स्वास्थ्य जागरूकता और नशा मुक्त जीवन यापन का पालन अवश्य करना चाहिए। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने स्वयंसेवको को अहंकार का भाव त्याग कर विशेष शिविर में सीखे गये सेवाभाव के कार्यों को जीवन पर्यन्त पालना करते हुए श्रेष्ठता का परिचय देवें ताकि शिविर का उद्देश्य पूर्ण हो सके। कार्यक्रम का  संचालन सहायक आचार्य श्री कन्हैयालाल खांट ने किया तथा आभार श्री  मोहित चुहाडिया ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ कमलेश मीणा, नरेंद्र कुमार, माखन लाल मीणा, डॉ प्रवीण कटारा,श्री राजेश खज्जा, डॉ धर्मेन्द्र भाभोर, डॉ मोतीलाल बारोड, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया, महासचिव विकेश कटारा,करण खड़िया एवं दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
Comment As:

Comment (0)