रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह व उपनिरीक्षक अनिल राजपूत ने टेम्पों चालक का पता लगाकर खोया बैग पीड़ित को लौटाया


छुटा बैग पाकर खिला चेहरा
रामनगरःचौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आटो की तस्वीर से पुलिस ने आटो मेऔ छूटे बैग को बरामद किया।फुटेज में कैद आटो के नंबर से पुलिस आटो मालिक तक पहुंची।आटो में छूटा बैग पाकर यात्री खुशी से झूम उठा।हुआ यह कि सोमवार को नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाला आदर्श सिंह लंका से आटो में बैठकर रामनगर पहुंचा।जल्द बाजी में वह एक बैग आटो में ही भूल गया।बैग में कपड़े व सोने के जेवरात रखें थे।आदर्श ने इसकी सूचना तत्काल रामनगर पुलिस को दी।थानाध्यक्ष राजू सिंह ने उपनिरीक्षक अनिल राजपूत व दो कांस्टेबल गंगा प्रसाद व सर्वेश को जांच में लगाया।पुलिस चौराहा पर आटो चालको से पूछताछ के साथ ही चौराहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की तो आटो की जानकारी हुई।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बैग बरामद होने पर आदर्श सिंह ने पुलिस का आभार जताया।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
