•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Ravi Kumar Garg appointed as Lokpal of MNREGA scheme in Agra

आगरा मे रवि कुमार गर्ग को मनरेगा योजना का किया लोकपाल नियुक्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा मे रवि कुमार गर्ग को मनरेगा योजना का किया लोकपाल नियुक्त


आगरा। वाराणसी की आवाज। जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत समस्याओं का समय से निष्पादन करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने चयन समिति की संतुति के उपरांत लोकपाल रवि कुमार घर की नियुक्ति कर दी है। यह जानकारी उपयुक्त (श्रम रोजगार )श्री रामायण सिंह यादव ने देते हुए बताया कि मनरेगा योजना जिले के विकास में धरातल अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। जनपद में मनरेगा योजना में पहले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकपाल की नियुक्ति की गई है ।मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम के मजदूरों को शहर की ओर जाने से रोकना हर मजदूर को काम दिलाना है ।इससे मजदूरों का पलायन भी रुकेगा और योजनाओं का लाभ भी व्यक्ति को मिलता है ।उन्होंने आगे बताया की निर्धारित मानकों के आधार पर काम की निगरानी के लिए शासन ने आगरा जनपद में रवि कुमार गर्ग को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया है । मुख्य विकास अधिकारी व मनरेगा उपयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण कर विकास भवन पर भूतल में लोकपाल कार्यालय संचालित किया गया है। जिसमें मनरेगा संबंधी किसी भी समस्याओं शिकायत के लिए स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं शिकायत की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित अवधि में की जाएगी।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)