•   Monday, 25 Nov, 2024
Retired inspectors son found to be the mastermind behind fraud worth crores of rupees

करोड़ों रुपए ठगी का मास्टरमाइंड निकाला रिटायर्ड दरोगा का बेटा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

करोड़ों रुपए ठगी का मास्टरमाइंड निकाला रिटायर्ड दरोगा का बेटा

आगरा:- फर्जी दस्तावेज से सहारनपुर की आईसीआईसीआई बैंक से 4.60 करोड़ के लोन का मास्टर माइंड रिटायर दरोगा का बेटा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद नगला अजीता में एक ही चर्चा है रातों रात इस वजह से यह मालामाल हुआ था. बताया जा रहा है कि अरुण पाराशर सहित अन्य आरोपियों ने पिछले कुछ सालों में मकान, दुकान, खेत सहित करोड़ों की प्रोपर्टी खरीदी है. एसटीएफ आरोपियों की प्रोपर्टी की जानकारी जुटा रही है. नोएडा एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस ने दबिश देकर अरुण पाराशर, शुभम तिवारी व अभिषेक शर्मा को पकड़ा था. तीनों को पुलिस सहारनपुर लेकर गई थी. अरुण पाराशर के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोग एसटीएफ को फोन करके उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. बता रहे हैं कि अरुण अपने पिता का इकलौता बेटा है. शुरू से ही बिगड़ैल है. पिता रिटायर दरोगा हैं. नगला अजीता में कुछ ही समय में इसने अपने मकान का नक्शा बदल दिया. कार के डैश बोर्ड पर पी कैप रखकर चलता था. स्कूटी और बुलट पर नंबर नहीं लिखाया था. पुलिस का साइन लगा रखा था. अपने दोस्तों को प्रतिदिन महंगी शराब पिलाता था. दीपावली पर लाखों रुपये की आतिशबाजी करता था. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इसके पास इतने रुपये आते कहां से हैं. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद लोगों को उनके सवाल का जवाब मिल गया है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)