•   Tuesday, 26 Nov, 2024
SS Memorial School Recognition Class 5 students are studying in Class 12 many schools and colleges a

एसएस मेमोरियल स्कूल मान्यता कक्षा 5 विद्यार्थी पढ़ रहे कक्षा 12 के शिक्षा विभाग की अनदेखी पनप रहे कई स्कूलों और कॉलेज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एसएस मेमोरियल स्कूल मान्यता कक्षा 5 विद्यार्थी पढ़ रहे कक्षा 12 के शिक्षा विभाग की अनदेखी पनप रहे कई स्कूलों और कॉलेज


आगरा। वाराणसी की आवाज। शिक्षा विभाग के इशारे पर जिला आगरा में कई अमान्य विद्यालय खुलकर चल रहे हैं।  कक्षा पांचवी और आठवीं की मान्यता को लेकर 12वीं तक की कक्षा तयओं को स्कूल संचालक शिक्षक विभाग के अधिकारियों के इशारे पर चला रहे हैं । वहीं इंटर कॉलेज में छात्रों की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है ।इसका चजिम्मा भी शिक्षा विभाग के ऊपर ही आता है
    शिक्षा विभाग के शेरों पर जमुना पार में कई अमन विद्यालय चल रहे हैं जिसमें से एक विद्यालय जो शाहदरा बस्ती एस एस  मेमोरियल स्कूल है।   सूत्रों के अनुसार वह कक्षा 5 की मान्यता को लेकर बैठा हुआ है। लेकिन उसके विद्यालय में कक्षा 12 वीं कक्षा खुलकर लगाई जा रहीहैं ।जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा यह खुलकर कहा जा रहा है कि वह कक्षा पांच में 250 रुपए फीस लेता है तो कक्षा 9 में वह 400 रुपये और 11वीं कक्षा के लिए वह 500 रुपये  फीस वसूलता है । सबसे बड़ी बात है एक इंटर कॉलेज जो लाखों रुपए की मान्यता को लेकर विद्यालय खोलकर छात्रों के लिए दर-दर भटक रहा है। वहीं छोटे स्कूल वह मान्य स्कूल संचालकों के ढकोशले पंति में सस्ते फीस के चक्कर में अभिभावक उनके झांसे में आ जाता है । जिससे बच्चों के भविष्य खिलवाड़ कर लेता है।  अब देखना है कि शिक्षा विभाग कब तक इन अमान्य विद्यालयों को संरक्षण देकर भोली भाली एवं जनता के साथ खिलवाड़ करेगी।
बिना टीसी दिए कक्षा 9  में प्रवेश ।
शाहदरा में स्थित से मेमोरियल स्कूल में बातचीत के दौरान प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि वह 9 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आपको टीसी देने की जरूरत नहीं है । वह हम अपने स्तर से देख लेंगे । यह एक बड़ी बात है कि बिना टीसी के स्कूलों वालों के द्वारा प्रवेश लेकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)