•   Saturday, 05 Apr, 2025
SSP successfully revealed the robbery of a bullion trader in front of Radhakrishna Marriage Home in

मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र में पूर्व में राधाकृष्ण मैरिज होम के सामने सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का एसएसपी ने किया सफल अनावरण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र में पूर्व में राधाकृष्ण मैरिज होम के सामने सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का सफल अनावरण 

करते हुए थाना हाईवे पुलिस, स्पेशल टास्क टीम एवं स्वाट टीम द्वारा 01 शातिर लुटेरे को मय लूट के माल सोने व चाँदी के आभूषण (कीमत करीब 04 लाख रूपये), नगदी 1,42,780/- रूपये, चोरी/लूट के मोबाइल फोन, अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मथुरा व पुलिस अधीक्षक अपराध, मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे द्वारा मय पुलिस बल के दिनांक 08.04.2024 को समय करीब 23.55 बजे जयगुरूदेव पैट्रेल पम्प के पास हाईवे कट के पास से राधाकृष्ण मैरिज होम के सामने सर्राफा कारोबारी से हुई लूट से सम्बन्धित लूटेरा/अभियुक्त अभि0 चाँद उर्फ पिलुआ उर्फ गटुआ पुत्र रमजानी निवासी ईदगाह परिसर डीग गेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल नि0 करमने  नियर तोरा चौकी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा को लूट से सम्बन्धित माल (सोने व चाँदी के जेवरात(कीमत करीब 04 लाख रू0), लूट से सम्बन्धित 1,42,780/- रूपये की नगदी, अवैध असलाह व कारतूस, चोरी/लूट के मोबाइल (विभिन्न कम्पनी), एक मोटर साईकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त चांद उर्फ पिलुआ उपरोक्त के 02 अज्ञात साथी फरार हैं फरार अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद अवैध असलाह व कारतूस व चोरी के मोबाइल फोन के सम्बन्ध में थाना हाईवे पर अलग से सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण--* दिनांक 23.03.2024 को वादी सोनू वर्मा पुत्र बांकेलाल वर्मा निवासी 38 ब्रजराज धाम कलोनी आजमपुर थाना रिफाइनरी मथुरा द्वारा थाना हाईवे पर तहरीर दी गयी कि वादी की तन्तुरा रोड नवादा पर मूलचंद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है दिनांक 22/03/2024 समय करीब 07:15 शाम को वादी अपने पिता के साथ अपनी दुकान से ज्वेलरी का सामान जिनमें सोने व चांदी के आभूषण व दो लाख नगद रुपए, एक बैग में रखकर अपनी एक्टिवा से दुकान बंद कर घर जा रहे थे । जब हाईवे पर राधा कृष्ण मैरिज होम के सामने पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व वादी के पिताजी को तमंचे की बट से घायल कर आभूषण व नगदी वाला बैग छीन कर ले गये । उक्त घटना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए थाना हाईवे पर उक्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 283/24 धारा 394/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा टीम गठित की गयी। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा जगह जगह सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तथा जगह-जगह पूछताछ पतारसी सुरागरसी की गयी साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना अभियुक्त चाँद उर्फ पिलुआ उर्फ गटुआ पुत्र रमजानी निवासी ईदगाह परिसर डीग गेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल नि0 करमने  नियर तोरा चौकी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर करना प्रकाश में आया । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता--*
चाँद उर्फ पिलुआ उर्फ गटुआ पुत्र रमजानी निवासी ईदगाह परिसर डीग गेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल निवासी करमने  नियर तोरा चौकी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा

*बरामदगी का विवरण--*
1) 54 अदद पीली धातु के जेवरात
2) 288 अदद सफेद धातु के जेवरात
3) 1,42,780/- रूपये (लूट से सम्बन्धित)
4) 15 मोबाइल फोन (अलग-अलग कम्पनियों के)
5) 01 तमन्चा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
6) 01 पल्सर मोटर साइकिल 200cc (सीज 207 एमवी एक्ट)

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास--*
1) मु0अ0स0 283/24 धारा 394/411 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2) मु0अ0स0 353/24 धारा 41/102 सीआऱपीसी व 414 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3) मु0अ0स0 354/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4) मु0अ0सं0 192/19 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
5) मु0अ0सं0 518/16 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा।
6) मु0अ0सं0 519/16 धारा 411,414 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद मथुरा।
7) मु0अ0सं0 150/22 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
8) मु0अ0सं0 149/22 धारा 307 आईपीसी थाना मांट जनपद मथुरा ।
9) मु0अ0सं0 189/2019 धारा 392,411 आईपीसी थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
10) मु0अ0सं0 343/19 धारा 392 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
11) मु0अ0सं0 512/16 धारा 392,411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
12) मु0अ0सं0 374/17 धारा 108,120बी, 323,384,452,504,506 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा । 
13) मु0अ0सं0 320/14 धारा 356,379 आईपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
14) मु0अ0सं0 313/14 धारा 356,379 आईपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
15) मु0अ0सं0 331/14 धारा 392 आईपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
16) मु0अ0सं0 28/14 धारा 392 आईपीसी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
17) मु0अ0सं0 459/11 धारा 379,411 आईपीसी थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
18) मु0अ0सं0 16/2011 धारा 379/411 आईपीसी थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
19)मु0अ0सं0 695/21 धारा 392 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
20) मु0अ0सं0 294/16 धारा 392,411 आईपीसी थाना शाहगंज जनपद आगरा 
21) मु0अ0सं0 78/2016 धारा 392 आईपीसी थाना लोहामण्डी जनपद आगरा
22) मु0अ0सं0 345/16 धारा 2,3 गैंग स्टर एक्ट थाना लोहामण्डी जनपद आगरा 
23) मु0अ0सं0 128/16 धारा 394,411 आईपीसी थाना लोहामण्डी जनपद आगरा
24) मु0असं0 137/21 धारा 392,411 आईपीसी थाना रकाबगंज जनपद आगरा
25) मु0अ0सं0 112/2016 धारा 392/411 आईपीसी थाना रकाबगंज जनपद आगरा ।
26) मु0अ0सं0 280/17 धारा 392/411 आईपीसी थाना हरीपर्वत जनपद आगरा ।
27) मु0अ0सं0 177/17 धारा 392/411 आईपीसी थाना शाहगंज जनपद आगरा ।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम--*
1-प्रभारी निरीक्षक उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कपिल मय स्पेशल टास्क टीम मथुरा ।
3-उ0नि0 श्री अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
4-उ0नि0 श्री चेतन भारद्वाज चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे मथुरा ।
5-उ0नि0 श्री सावेज चौधरी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
6-है0का0 1540 ओमवीर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
7-है0का0 नरेन्द्र थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
8-है0का0 अखिल कुमार स्वाट टीम मथुरा ।
9-है0का0 579 प्रभाकर थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
10-का0 1202 रवी कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
11-का0 1184 सोनू थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
12-का0 1690 विशाल चौहान थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
13-का0 1185 राघवेन्द्र सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
14-का0 1840 विशाल तौमर थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
15-का0 राहुल बालियान स्वाट टीम मथुरा
16-का0 प्रीत कुमार स्वाट टीम मथुरा
17-का0 रमन स्वाट टीम मथुरा ।
18-का0 योगेश कुमार स्वाट टीम मथुरा ।
19 का0 सुदेश कुमार स्वाट टीम मथुरा ।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह. संवाददाता मथुरा
Comment As:

Comment (0)