•   Saturday, 19 Apr, 2025
Salient love sex and betrayal Varanasi Police Commissionerates uniform put to shame

सालेंट लव, सेक्स और धोखा, वाराणसी पुलिस कमिश्नररेट में वर्दी हुई शर्मशार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सालेंट लव, सेक्स और धोखा, वाराणसी पुलिस कमिश्नररेट में वर्दी हुई शर्मशार

अपने आपको सिंघम बनने वाले दरोगा प्रकाश सिंह पर युवती ने लगाया यौन शौषण, मारपीट व फायरिंग करने का गंभीर आरोप, युवती ने आइजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार


वाराणसी जनपद में लगातार पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगते चले आ रहे है। बीते दिनों की बात करे तो थाना भेलूपुर में थाना प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है जिसमे सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

वही दूसरी घटना में थाना सारनाथ के एक सिपाही पर सेक्स रैकेट संचालित करने का आरोप लगा जिसमे उस पर भी कार्यवाही हो चुकी है। अब यदि ताजे घटनाक्रम की बात करे तो जनपद के सिगरा थाने के नगर निगम चौकी प्रभारी और खुद को सिंघम कहने वाले दरोगा प्रकाश सिंह पर औरंगाबाद के कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि पहले वो दरोगा खुद शादी की बात करता रहा। लेकिन बाद में पलट गया। अब वो जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं धमकियों से आजिज आकार पीड़ित युवती ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

बताया जाता है कि लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी की रहने वाली युवती ने सिगरा नगर निगम चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह पर शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि आरोपी की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

पीड़ित युवती ने बताया कि दिसम्बर 2019 में उसकी मुलाकात दारोगा प्रकाश सिंह से हुई। धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती में बदल गई। 

इसी दौरान दारोगा ने युवती से विवाह करने का वादा करके कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारिरिक सम्बंध भी बनाये। दो साल बाद 2022 में जब युवती ने दारोगा से शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि दरोगा प्रकाश सिंह ने एक बार उसके घर पर आकर फायरिंग करते हुए उसकी मां के साथ भी मारपीट की। 

पीड़िता ने कहा कि बीते 20 जून 2023 को भी दारोगा प्रकाश सिंह ने मोबाइल कॉल पर धमकी दी। जिससे पीड़िता का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है।

वहीं पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आला अधिकारियों ने पहले लक्सा थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया था, जिसमे पीड़िता ने अपने साथ न्याय ना होने पाने का अंदेशा जताते हुए वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से मुलाकात किया और जांच किसी सक्षम अधिकारी से करने की बात कही। जिस पर अपर पुलिस आयुक्त के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले की जांच डीसीपी काशी जोन को सौंप दी गई है।

ज्ञात हो कि ये वही दरोगा प्रकाश सिंह है जो भेलूपुर थाने के दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी रहे है और जिनके ऊपर ऑटो स्टैंड संचालक मंगल यादव से अवैध वसूली को लेकर विवाद भी हुआ था और इनके ऊपर मंगल यादव ने अवैध वसूली और मारपीट का आरोप भी लगाया था, जिसमे अधिकारियों की कृपा दृष्टि से ये सजा पाने से बच निकले थे।

वहीं मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उक्त मामले की जांच काशी जोन से कराई जा रही है जांच रिपोर्ट में तथ्यो के आधार पर ही कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)