वाराणसी पंडित सतीश चौबे के 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर असहाय जरूरतमंद महिलाओं को किया गया साड़ी व मिष्ठान वितरण


वाराणसी पंडित सतीश चौबे के 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर असहाय जरूरतमंद महिलाओं को किया गया साड़ी व मिष्ठान वितरण
वाराणसी :- पंडित सतीश चौबे के 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय उर्मिला चौबे की याद में नियार स्थित पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर त्रिभुवन राम के नेतृत्व में लगभग 250 असहाय जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व मिष्ठान वितरण किया गया |
उक्त अवसर पर विधायक जी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सतीश चौबे जी हमेशा तत्पर रहते हैं और मैं सरकार में रहते जो भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क नाली खड़ंजा इत्यादि की मांग सतीश चौबे जी ने किया उसको जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करूंगा |
उक्त अवसर पर नागेश्वर सिंह, दिलीप चौबे ,शुभम सिंह, गौरव सिंह ,प्रमोद चौबे ,मनीष चौबे, संजय पांडेय ,नीरज चौबे ,डॉ पीके दुबे ,सुनील राम , अवधेश पांडेय सहित दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
