कावड़ यात्रियों के लिए के लिए शामली नगरपालिका ने की पूर्ण तैयारी
कावड़ यात्रियों के लिए के लिए शामली नगरपालिका ने की पूर्ण तैयारी
शामली। वाराणसी की आवाज। शिवभक्त कांवड लाने की तैयारी में पूरे जोश के साथ लगे हुए है। श्रावण माह भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही लाभदायी माना जाता है। श्रावण में ही कांवड यात्रा का आयोजन होता है और यह यात्रा एक मेले की तरह से आयोजित की जाती है जो कि पूरे सौहार्दपूर्ण व भक्तीपूर्ण व भोले बाबा के भजनों के साथ, कांवडिये नाचते गाते हुए अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करते है। शिवभक्त कांवड में गंगा जल भरकर लाते है तथा शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। लाखों की तादाद में लोग कांवड लेकर शिव जी को जल चढ़ाने के लिए पैदल ही कांवड लाते है। इस वर्ष कांवड यात्रा की शुरूआत 22 जौलाई, 2024 से प्रारम्भ हो रही है जो कि 02 अगस्त, 2024 को श्रावण माह की शिवरात्रि पर सम्पन्न होगी। उक्त उद्गार कांवड यात्रा को मद्देनजर रखते हुए, शहर में सम्पन्न होने वाले कांवड मेला यात्रा को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन, अरविन्द संगल द्वारा व्यक्त किये।
नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष अरविन्द संगल जी की अध्यक्षता में पालिका सभागर में कांवड मेला बैठक आयोजित की गयी। जिसमें श्रावण माह के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एवं पवित्र गंगाजल लेकर शामली क्षेत्र से गुजरने वाले कावड़ियों की सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए कांवड़ मार्ग पर बेरिकेटिंग तथा उनके मार्गदर्शन हेतु डयूटी पर लगाये गये पालिका अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक में अध्यक्ष महोदय अरविन्द संगल जी द्वारा बताया गया है कि कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नगर पालिका परिषद शामली द्वारा पांच कांवड मेला प्रभारी 1.) राजीव गोयल सभासद वार्ड सं0-05 2.) अजय कुमार उर्फ बोबी सभासद वार्ड सं0-08, 3.) अनिल कुमार उपाध्याय सभासद वार्ड सं0-16, 4.) रामनिवास सैनी सभासद वार्ड सं0-22, 5.) निशीकांत सिंघल सभासद वार्ड सं0-23 को नियुक्त किया गया । यह पांचो कांवड मेला प्रभारी मिलकर अपनी देखरेख में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न करायेगे तथा कांवडियों को आने वाली समस्त समस्याओं को देखते हुए, प्रशासन को अवगत कराकर उनकी समस्या का समाधान करायेगे और कांवरियों को सुरक्षित अपने गन्तव्य तक प्रस्थान करने में मदद करेगे।
कांवड यात्रा के दौरान एस0टी0 तिराहे से नहर पुल कैराना रोड तक आई0पी0 एड्रेस वाले कुल 50 कैमरे (एस0टी0 तिराहे पर 4 कैमरे, गुरूद्वारा तिराहे पर 3 कैमरे, रेलवे फाटक धीमानपुरा 03 कैमरे, भिक्की मोड 3 कैमरे, शिव मूर्ति शिव चौक पर 4 कैमरे, वर्मा मार्किट 3 कैमरे, हनुमान धाम पर 3 कैमरे, आई0सी0आई0सी0आई0 बैक पर 4 कैमरे,फव्वारा चौक पर 4 कैमरे, अजन्ता चौक पर 4 कैमरे, विजय चौक पर 4 कैमरे, गुलजारी मन्दिर पर 3 कैमरे, एस0पी0 आवास पर 4 कैमरे), लाऊडस्पीकर, 380 अस्थाई लाईट, 3 पानी के टैंकर, पानी के प्याऊ, दो मोबाईल टॉयलेट, एस0टी0 तिराहे, विजय चौक तथा नहर पुल पर निगरानी हेतु वॉच टावर, शिव चौक तथा फव्वारा चौक पर कावड़ियो की निगरानी हेतु 02 वाटर प्रुफ कन्ट्रोल रूम, बेरिकेटिंग का कार्य पालिका द्वारा कराया जायेगा । साथ ही शहर से गुजरने वाले कावड़ियो की गणना भी पालिका द्वारा की जाती है जो कि तीन शिफ्टों में 2-2 कर्मचारियों की 24 घंटे लगातार चलती है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा कांवड शिविर निरीक्षण हेतु दो महिला सभासदों 1.) नीरज पत्नी सन्दीप कुमार वार्ड सं0-03 एवं श्रीमती बबिता गुप्ता पत्नी श्री पंकज गुप्ता वार्ड सं0-20 की कमेटी बनायी गयी। यह दोनो महिला सभासद नगर पालिका परिषद् शामली की ओर से शहर में लगने वालो कांवड शिविरों में महिला कांवडियों की सुरक्षा व समस्याओं का निरीक्षण करेगी। कावड़ियो की सुरक्षा हेतु लगायी गयी अस्थाई रस्सी लगाकर करायी गयी बेरिकेटिंग पर 29 कर्मचारियों की डयुटी 24 घन्टे शिफ्ट वाईज लगाई गयी है। तथा़ पालिका में कावडियो से सम्बन्धित शिकायतो के निस्तारण़ हेतु कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01398-250049, 8923101802 पर 24 घन्टे शिकायतो का निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम मे 24 घन्टे तीन शिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है। साथ ही एस0टी0 तिराहे से कैराना नहर पुल तक कावडियो के सुरक्षा हेतु कावड़ मार्ग पर मिटटी डालकर भराव कराया गया है तथा कावड़ मार्ग पर साफ सफाई की व्यवस्था हेतु 08 ट्रेक्टर ट्राली सहित 20 कर्मचारी व एस0टी0 तिराहे से नगर पुल तक लगाये गये शिविरो व मार्ग पर सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने हेतु लगभग 150 कर्मचारी पालिका द्वारा लगाये गये है। कावड़ मार्ग पर छुटटा घुम रहे आवारा पशुओ को पकडकर गौशालाओ में संरक्षित करने हेतु सफाई निरीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है।
इस अवसर पर कावड़ प्रभारी सभासद राजीव गोयल, निशीकांत सिंघल, रामनिवास सैनी, अजय उर्फ बोबी निर्वाल, अरविन्द खटिक सभासद, तोहिद रहमानी सभासद, विनोद तोमर सभासद, रोबिन गर्ग सभासद, आशीष गुप्ता सभासद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, सहायक अभियन्ता विशाल तोमर, अवर अभियन्ता सिविल श्रीकान्त सिंह राणा, लिपिक प्रदीप कुमार, अनिल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, आजम खां, राकेश कुमार, शशिकान्त, अमित कुमार, जगमोहन, श्री कंवरपाल, समीम अहमद, सुनील बंसल, विनोद निर्वाल, गजेन्द्र सिंह, अमित शर्मा एवं कांवड़ व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।