•   Saturday, 05 Apr, 2025
Shamli journalist brothers were honored by the National Valmiki Samaj Representative Forum

शामली पत्रकार बंधुओ को राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के द्वारा सम्मानित किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली पत्रकार बंधुओ को राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के द्वारा सम्मानित किया गया

शामली। वाराणसी की आवाज। के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहा पत्रकार बंधु समाज का और सच्चाई का एक दर्पण है*

 राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच एवं भारतीय अनुसूचित जनजाति समिति के संयुक्त मुख्य कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद शामली के पत्रकार बंधुओ को संगठन द्वारा संगठन के अध्यक्ष अरविंद झंझोट के द्वारा गले में पवित्र फटका पहनाकर और एक डायरी ,एक गोल्डन पेन देकर सम्मानित किया जिसमें आदरणीय संपादक आंखों  देखे अपराध मनोज पवार , पत्रकार बंधु के राकेश कुमार संगल एवं  राम कुमार, पत्रकार मोहम्मद नदीम ,पत्रकार अजय कुमार आदि को गले में पवित्र पीला फटका पहनकर और एक डायरी एक गोल्डन पेन देकर सम्मानित, किया और अरविंद झंझोट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार बंधु समाज को एक नहीं चेतन जागरूकता वह पीड़ितों की आवाज को बुलंद करता है और न्यायिक प्रणाली में विशेष सहायक सिद्ध होता है पत्रकारिता एक सामाजिक सेवा है और एक सामाजिक दर्पण है जिसे सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए समाज को सच्चाई दिखाने का वह एक दर्पण दिखाने का काम करता है और हमें आशा है पत्रकार बंधुवर जिस प्रकार से अपना कार्य पूरी निष्ठा ईमानदारी से कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार से आगे भी भविष्य से करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा हम करते हैं और पत्रकार बंधुओ के उज्जवल भविष्य की और इनके अच्छे स्वास्थ की ईश्वर से कामना करते हैं उक्त अवसर पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ कुमारी काजल वाल्मीकि, करुणा सिंह झंझोट ,अरुण झंझोट एवं लोकेश कटारिया अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शामली उपाध्यक्ष मोहम्मद अलंदिन इदरीसी, प्रमोद कश्यप नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार वाल्मीकि डॉक्टर सुरेश चंद, मोहम्मद शोएब काजी आदि शामिल रहे ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)