•   Saturday, 19 Apr, 2025
Shilpkar Sangam 10 was successfully organized in Varanasi

वाराणसी मे शिल्पकार संगम 10 का हुआ सफल आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मे शिल्पकार संगम 10 का हुआ सफल आयोजन

वाराणसी :- शिल्पकार संगम-10 का सफल आयोजन रविवार को फातमान रोड स्थित एक लान मे हुआ सम्पन्न | कार्यक्रम में वाराणसी जिले के शिल्पकारों ने  उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का आरंभ वरिष्ठ शिल्पकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ हुआ |

कार्यक्रम में आये हुए सभी शिल्पकारों को सोवेश जीना (क्षेत्रीय सेल्स आधाकारी ) ने संबोधित किया रजनीश शर्मा  (रीजनल तकनीकी प्रबंधक) ने शिल्पकारों को सीमेंट, Utec, इत्यादि के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ Utec से होने वाले फायदे व VR के बारे में भी शिल्पकारों को अवगत कराया |

BPD और Utec का स्टॉल लगा कर शिल्पकारों को विभिन्न उत्पादों और सर्विसेज की भी जानकारी दी गई |
गौतम मिश्रा (डिपो प्रबंधक) ने शिल्पकारों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन अमित कृष्णा यादव व वीरेंद्र शर्मा ने किया ||

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)