Shiromani Samagam 2022 organized by Varanasi Shri Krishna Dharma Trust in a hotel located in Maldahi
वाराणसी श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा मलदहिया स्थित एक होटल में शिरोमणि समागम 2022 का आयोजन हुआ संपन्न


Varanasi ki aawaz
वाराणसी श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा मलदहिया स्थित एक होटल में शिरोमणि समागम 2022 का आयोजन हुआ संपन्न
श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा मलदहिया स्थित एक होटल में शिरोमणि समागम 2022 का आयोजन संपन्न हुआ आयोजन में सम्मान 2022 से कईयों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव परमवीर चक्र विजेता रहे और अध्यक्षता चौधरी सुखराम सिंह यादव ने की।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
