राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के जिला महासचिव बने शिव कुमार श्रीवास्तव विकास,जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र कार्यकर्ताओ में दौड़ी खुशी की लहर


राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के जिला महासचिव बने शिव कुमार श्रीवास्तव विकास,जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र कार्यकर्ताओ में दौड़ी खुशी की लहर
गौ तस्करी करने वालो का खैर नही सूचना मिलने पर संघठन करवायेगा कार्यवाही,गौ तस्करी किसी भी कीमत पर नही की जायेगी बर्दाश्त... शिव कुमार श्रीवास्तव*
*रोहनिया/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के थाना जंसा क्षेत्र के चौखण्डी निवासी युवा शिव कुमार श्रीवास्तव " विकास " व थाना राजातालाब क्षेत्र के पयागपुर निवासी उपेन्द्र उपाध्याय को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव सिंह सेंगर के संतुति पर शिव कुमार श्रीवास्तव " विकास " को जिला महासचिव वाराणसी व उपेन्द्र उपाध्याय को जिला उपाध्यक्ष वाराणसी के पद पर मंगलवार को मनोनीत किया गया।मनोनयन की जानकारी नियुक्ति पत्र संगठन के ग्रुप पर सार्वजनिक होते ही संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और देर रात तक बधाईयों का तांता लगा रहा है।नवनियुक्त जिला महासचिव वाराणसी शिव कुमार श्रीवास्तव " विकास " ने कहा कि संगठन की नीतियों,सिद्धांतों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे संगठन के सभी पदाधिकारी गोरक्षा करेंगे लोगों को गोरक्षा के बारे में प्रेरित करेंगे।वही जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि कार्यकारिणी सहित हम सभी लोग गौरक्षा में अपना अहम योगदान देंगे।संगठन पदाधिकारी गोवंश के लिए ग्रामीण इलाकों में गोशालाओं का निरीक्षण करेंगे।इस दौरान गोशाला कमेटी से मिलकर संगठन पदाधिकारी गोवंश की देख रेख के बारे में विचार विमर्श भी समय समय पर करने का कार्य करेंगे ताकि जिन गांव में गोशाला नहीं है,वहां ग्रामीणों से मिलकर गोशाला निर्माण करवाने के प्रयास हो सकें।ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों में बेसहारा घूम रहे गोवंश को गौशालाओं में भिजवाने के लिए संगठन प्रयास करेगा।बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस जैन,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीतेश सिंह,वाराणसी मण्डल अध्यक्ष अमित सिंह सहित सैकड़ों लोग रहे।
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
