•   Monday, 07 Apr, 2025
Some people killed a young man who went to the procession in Hariharpur village of Jaunpur Madiyahun

जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बारात गए युवक की चाकू गोदकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बारात गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या

जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बारात गए युवक की चाकू गोदकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी

युवक का शव सुबह मंगलवार को जनवासे से 200 मीटर दूर गांव में पाया गया। सुबह जानवर चराने के पहुंचे चरवाहों ने देखा। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। जानकारी होने पर सुबह परिवार के लोग भी पहुंच गए थे। 
 मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के दादर गंधौना गांव से राजकुमार यादव के पुत्र लवकुश यादव की बारात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार को फौजदार यादव के यहां गई थी। बारात में जियालाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव उर्फ बच्ची,. साथी गोविंद दूबे कोटिगांव, शिवनारायण दूबे बौरिया के साथ गये थे। जब कमलेश जनवासे से 200 मीटर दूर पहुंचा था तभी आधा दर्जन बाईक पर सवार  अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक लिया। अज्ञात लोगों ने कमलेश को गाली देना शुरू कर दिया। गाली सुन कमलेश के दोस्तों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन मनबढ़ माने नहीं और तीनों को मारने लगे। मनबढ़ों ने उसी समय कमलेश को पकड़कर चाकू से गोद गोद कर मार डाला और शव को वहीं खेत में फेंककर भाग गए। 
 साथियों ने डरकर घटना की सूचना परिजनों को नहीं दी। रात भर शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह गांव के चरवाहे खेत की तरफ गए तो खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव देखकर ग्राम प्रधान को जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर कमलेश जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी जानकारी करने लगे। कोतवाली पहुंचकर फोटो देखकर युवक की पहचान कमलेश यादव उर्फ बच्ची के रूप में किया। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी। आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी रही। दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)