•   Monday, 07 Apr, 2025
Sunbeam Suncity wins 6 Champions Trophies at CBSE Cluster V Table Tennis Championship 2024

CBSE क्लस्टर V टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सनबीम सनसिटी के नाम 6 चैंपियंस ट्रॉफी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

CBSE क्लस्टर V टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सनबीम सनसिटी के नाम 6 चैंपियंस ट्रॉफी


हैप्पी मॉडल स्कूल, वाराणसी में 24 से 27 सितंबर 2024 के बीच आयोजित CBSE क्लस्टर-V टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सनबीम सन्सिटी स्कूल की टेबल टेनिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व अपने नाम 6 चैंपियंस ट्रॉफी की।
टीम और व्यक्तिगत परिणाम इस प्रकार हैं-

1. अंडर 19 ब्वॉयज़ टीम - विजेता ट्रॉफी- उत्कर्ष प्रभाकर, तरुण कुमार, अक्षत राय, आरव जायसवाल
2. अंडर 17 ब्वॉयज़ टीम - विजेता ट्रॉफी- पार्थ प्रभाकर, अभिनव कुमार, भास्कर, साम्यक केडिया
3. अंडर 14 ब्वॉयज़ टीम - रनर ट्रॉफी- देव त्रिपाठी, दिव्यांशु कुमार, कृष्णम अग्रवाल, प्रांजल साहू
4. अंडर 14 गर्ल्स टीम - सेकंड रनर ट्रॉफी- आर्या मिश्रा, आराध्या सिंह, श्रेया साहनी
5. अंडर 19 ब्वॉयज़ व्यक्तिगत - विजेता ट्रॉफी, उत्कर्ष प्रभाकर
6. अंडर 17 ब्वॉयज़ व्यक्तिगत - विजेता ट्रॉफी- पार्थ प्रभाकर
7. अंडर 14 ब्वॉयज़ व्यक्तिगत - विजेता ट्रॉफी- देव त्रिपाठी
8. अंडर 19 गर्ल्स व्यक्तिगत - विजेता ट्रॉफी- प्रिया तिवारी


सनसिटी के इन सभी टीमों और खिलाड़ियों ने 1 से 4 अक्टूबर 2024 तक रंगीन इंटरनेशनल स्कूल, नगोटा बगवान, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में होने वाली CBSE राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। इस टीम का निर्देशन श्री विनय राय ने किया था। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक मधोक व वाईस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने बधाई दी है और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)