•   Monday, 07 Apr, 2025
Surprise inspection and orderly room of police station Rohaniya was done by Superintendent of Police

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा विवेचना निस्तारण दिवस पर थाना रोहनिया का किया गया औचक निरीक्षण व अर्दलीरूम 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा विवेचना निस्तारण दिवस पर थाना रोहनिया का किया गया औचक निरीक्षण व अर्दलीरूम 
 
शासन के मंशानुरूप प्रत्येक शनिवार को विवेचनाओ के निस्तारण हेतु थाना पर विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में  आज दिनांक 30.04.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना रोहनिया का औचक निरीक्षण व अर्दली रूम किया गया । समस्त विवेचको को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 
 तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधि0/कर्म0गण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। 


सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)