शामली में 79 वे निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने किया
शामली में 79 वे निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने किया
लोक सेवा स्वास्थ्य समिति शामली द्वारा आयोजित 79 वे निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का आयोजन कुलदीप मेडिकल हॉस्पिटल रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें कैंप का शुभारंभ अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने किया।
कुलदीप गोयल ने बतलाया कि आज आज 137 मरीजों की जांच की गई। 112 व्यक्ति को चश्मा दिए गए।
संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। हर महीने कैंप लगाकर हम सभी आंखों का चेकअप एवं चश्मा वितरण करते हैं। और अनेक मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं। कैंप में मुख्य चिकित्सक डॉ अब्दुल बासित नेत्र रोग द्वारा कंप्यूटर मशीन से 137 जरूरतमंदों की जांच की गई।112 व्यक्तियो को चश्मे का नंबर दिया गया। मरीज को आंखों की देखभाल के बारे में बताया। संस्था के पदाधिकारियों चश्मा वितरण किया।
इस अवसर पर महामंत्री संजय त्यागी, रवि संगल,राजेंद्र गुप्ता, , नरेंद्र, नबील, उस्मान आदि का सहयोग रहा।