इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में बनारस की बेटियों के कार्यो की गूंज कार्यशाला में डीएसटी के सचिव को बेटियों के द्वारा जरी से बनाये अंगवस्त्रम से किया गया सम्मान


इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में बनारस की बेटियों के कार्यो की गूंज कार्यशाला में डीएसटी के सचिव को बेटियों के द्वारा जरी से बनाये अंगवस्त्रम से किया गया सम्मान
वाराणसी, 12 जुलाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एवं विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से इनोवेशन के आधार महिलाओं के समन्वित विकास एवं आजीविका को मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे देश में चल रहे रुरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क की मौजूदा स्तिथि को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में साई इंस्टीट्यूट के द्वारा वाराणसी में चल रहे उ0प्र0 के पहले रुरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के कार्यो की सराहना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के हेड एवं प्रिंसिपल साइंटिस्ट "जी" डॉ0 देवप्रिया दत्ता एवं सीनियर सांइटिस्ट "एफ" एवं मेम्बर सेक्रेटरी, साइंस एवं टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन डॉ0 इंदुपुरी ने की। दोनो साइंटिस्टों ने वाराणसी की महिलाओं के द्वारा किये गए कार्यो की न सिर्फ सराहना की बल्कि पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला में देशभर से आये प्रतिनिधियों को बसनी में चल रहे कार्यो व वीडियो को दिखाया गया।
इस अवसर पर साई इंस्टिट्यूट एवं वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक अजय सिंह द्वारा कार्यशाला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ0 श्रीवरी चंद्रशेखर को लड़कियों के द्वारा जरी वर्क के द्वारा बनाई गई अंगवस्त्रम देकर के सम्मानित किया गया।
कार्य्रकम में डॉ0 नकुल पराशर, निदेशक, विज्ञान प्रसार, डॉ0 किंकिनि देशगुप्ता मिश्रा, डॉ0 शशिबाला सिंह,निदेशक, एन0आई0पी0आर0 हैदराबाद, डॉ0 निशा मेंदीरत्ता, हेड, किरण डिवीजन, डीएसटी आदि लोगो की गरिमामयी उपस्तिथि रही।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
