•   Sunday, 20 Apr, 2025
The Secretary of DST was honored with the angavastram made by the daughters of the daughters in the

इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में बनारस की बेटियों के कार्यो की गूंज कार्यशाला में डीएसटी के सचिव को बेटियों के द्वारा जरी से बनाये अंगवस्त्रम से किया गया सम्मान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में बनारस की बेटियों के कार्यो की गूंज कार्यशाला में डीएसटी के सचिव को बेटियों के द्वारा जरी से बनाये अंगवस्त्रम से किया गया सम्मान

वाराणसी, 12 जुलाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से  एवं विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से इनोवेशन के आधार महिलाओं के समन्वित विकास एवं आजीविका को मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे देश में चल रहे रुरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क की मौजूदा स्तिथि को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इंडिंया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में साई इंस्टीट्यूट के द्वारा वाराणसी में चल रहे उ0प्र0 के पहले रुरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के कार्यो की सराहना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के हेड एवं प्रिंसिपल साइंटिस्ट "जी" डॉ0 देवप्रिया दत्ता एवं सीनियर सांइटिस्ट "एफ"  एवं मेम्बर सेक्रेटरी, साइंस एवं टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन डॉ0 इंदुपुरी ने की। दोनो साइंटिस्टों ने वाराणसी की महिलाओं के द्वारा किये गए कार्यो की न सिर्फ सराहना की बल्कि पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला में देशभर से आये प्रतिनिधियों को बसनी में चल रहे कार्यो व वीडियो को दिखाया गया।
इस अवसर पर साई इंस्टिट्यूट एवं वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक अजय सिंह द्वारा कार्यशाला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ0 श्रीवरी चंद्रशेखर को लड़कियों के द्वारा जरी वर्क के द्वारा बनाई गई अंगवस्त्रम देकर के सम्मानित किया गया।
कार्य्रकम में डॉ0 नकुल पराशर, निदेशक, विज्ञान प्रसार, डॉ0 किंकिनि देशगुप्ता मिश्रा, डॉ0 शशिबाला सिंह,निदेशक, एन0आई0पी0आर0 हैदराबाद, डॉ0 निशा मेंदीरत्ता, हेड, किरण डिवीजन, डीएसटी आदि लोगो की गरिमामयी उपस्तिथि रही।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)