•   Sunday, 20 Apr, 2025
The act of traffic police posted at Bareka Gate under Varanasi Manduadih police station

वाराणसी मंडुआडीह थाना अंतर्गत बरेका गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसका कारनामा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मंडुआडीह थाना अंतर्गत बरेका गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसका कारनामा

वाराणसी: मंडुआडीह ककरमत्ता ओवरब्रिज पर लगने वाले जाम का कारण कोई और नही बल्की ट्रैफिक पुलिस है जो कि ककरमत्ता पेट्रोल पंप के पास खड़े रहकर सिर्फ वसूली पर ध्यान रखते है जब संवाददाता ने इनसे बात कर कहा कि एसओ मंडुआडीह की गाड़ी जाम में फंसी है तो जवाब में तीन में से एक ने कहा कि एसओ का ठीका लिया है क्या हमने रोज जाम लगता है क्या करे उसके बाद पत्रकार से बत्तमीजी करते हुऐ उन्होंने कहा कि जहाँ जो शिकायत करना है जाकर कर दो उसके बाद तीनों ट्रैफिक के सिपाही पास में लगे आइसक्रीम के ठेले पर जाकर आइसक्रीम खाने लगे ।
        ऐसी है बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था ।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)