वाराणसी रामनगर नगर पालिका का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन आठवें दिन भी लगातार चला


आठवें दिन में उत्साह से पहुँचा संघर्ष का कारवां
रामनगरः रामनगर नगर पालिका का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन आठवें दिन भी लगातार चला। आंदोलन के पहले चरण में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का कारवां पूरे उत्साह के साथ मच्छरहट्टा में पहुँचा। आंदोलन की बड़ी बात यह देखने में आ रही है कि महिलाएं भी भागीदारी कर रही हैं और पूरे नगर पालिका बहाली की मांग जोर शोर से उठा रही हैं।
सोमवार को हुई सभा मे संघर्ष समिति के संयोजक सतनाम सिंह ने कहा कि नगर निगम के तानाशाह अधिकारियों ने रामनगर को नारकीय स्थिति में तब्दील कर दिया है। इस वजह से आम जनमानस त्रस्त और बेहाल हो चुका है। छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी उसे परेशान होना पड़ रहा है और लोगों से सिफारिश करवानी पड़ रही है।
सतनाम सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यथाशीघ्र रामनगर की नगर पालिका परिषद को बहाल नहीं किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र यादव,विपिन सिंह,सुजीत सिंह, इश्तियाक अहमद, आरती यादव, जितेंद्र मलिक, विनोद यादव, यासीन राईन,संजय यादव,विनय मौर्य, चंद्र प्रकाश मौर्य, रवि प्रताप सिंह, सतीश श्रीवास्तव, रत्नेश पांडेय, अशोक पांडेय, रेणु, शांति देवी, ममता देवी, ज्योति, अनीता देवी, पूनम देवी, नरेश यादव, धर्मराज, शाहिद आदि शामिल थे। संचालन संघर्ष समिति के सह संयोजक शमशाद खान ने किया।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
