•   Tuesday, 08 Apr, 2025
The agitation started demanding restoration of the status of Varanasi Ramnagar Nagar Palika continue

वाराणसी रामनगर नगर पालिका का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन आठवें दिन भी लगातार चला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आठवें दिन में उत्साह से पहुँचा संघर्ष का कारवां

रामनगरः रामनगर नगर पालिका का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन आठवें दिन भी लगातार चला। आंदोलन के पहले चरण में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का कारवां पूरे उत्साह के साथ मच्छरहट्टा में पहुँचा। आंदोलन की बड़ी बात यह देखने में आ रही है कि महिलाएं भी भागीदारी कर रही हैं और पूरे नगर पालिका बहाली की मांग जोर शोर से उठा रही हैं। 
सोमवार को हुई सभा मे संघर्ष समिति के संयोजक सतनाम सिंह ने कहा कि नगर निगम के तानाशाह अधिकारियों ने रामनगर को नारकीय स्थिति में तब्दील कर दिया है। इस वजह से आम जनमानस त्रस्त और बेहाल हो चुका है। छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी उसे परेशान होना पड़ रहा है और लोगों से सिफारिश करवानी पड़ रही है। 
सतनाम सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यथाशीघ्र रामनगर की नगर पालिका परिषद को बहाल नहीं किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र यादव,विपिन सिंह,सुजीत सिंह, इश्तियाक अहमद, आरती यादव, जितेंद्र मलिक, विनोद यादव, यासीन राईन,संजय यादव,विनय मौर्य, चंद्र प्रकाश मौर्य, रवि प्रताप सिंह, सतीश श्रीवास्तव, रत्नेश पांडेय, अशोक पांडेय, रेणु, शांति देवी, ममता देवी, ज्योति, अनीता देवी, पूनम देवी, नरेश यादव, धर्मराज, शाहिद आदि शामिल थे। संचालन संघर्ष समिति के सह संयोजक शमशाद खान ने किया।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)