दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे भेजा जेल


दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे भेजा जेल
आगरा:- अपने पति और बच्चे के साथ बाइक से जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर लूट करने वाले दोनों बदमाशो को किरावली थाना पुलिस ने घटना के महज चौबीस घंटों के अंदर पकड़ पर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया साथ ही तलाशी के दौरान एक तमंचा, जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
थाना इरादत नगर क्षेत्र के सुरजपुरा के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र छीतर सिंह अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ बाइक से ग्वालियर अपनी ससुराल जा रहे थे। ग्वालियर हाईवे पर राइभा टोल से आगे डावली मोड़ के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी पत्नी के गले पर झप्पटा मारकर गले मे पहने हुए मंगलसूत्र और सोने की चैन को छीनकर ले गए। इस संबंध में 3 सितंबर को सुनील ने थाना किरावली पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
4 सितंबर को किरावली थाना पुलिस जब गश्त पर थी तभी मुखबिर द्वारा उन्हें लूट के घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर थाना किरावली प्रभारी केवल सिंह, दरोगा दीपक चौधरी, प्रशिक्षु दरोगा आशीष कुमार, नागेंद्र सिंह ,युवराज प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के साथ डावली अंडरपास पहुँचे और दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान लुटेरों के पास से पुलिस को 1 अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद हुए।
पूछताछ ले दौरान पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों ने अपना नाम राहुल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कावला थोक मिढ़ाकुर और भारत पुत्र गोपाल सिंह निवासी जाटव बस्ती मिढ़ाकुर बताए। शातिर लुटेरे अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखते थे। लूटे गए माल के बारे में बताया कि सोने की चैन रास्ते मे ही गिर गई और मंगलसूत्र को वह बाजार में बेचने जा रहे थे की तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा