•   Saturday, 05 Apr, 2025
The cutting of trees standing on the banks of the pond in Pilibhit Bindua

पीलीभीत बिंदुआ में तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत बिंदुआ में तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान

जनपद पीलीभीत के ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र का मामला। 
क्षेत्र के ग्राम बिंदुआ में जहां पर तालाब के किनारे खड़े पेड़ों को काटा गया।
सुंदर लाल निवासी ग्राम बिंदुआ ने बताया ने बताया कि उनके नाम तालाब का पट्टा काफी समय से जिसमें वह मछली पालन करते हैं और तालाब के किनारे की मेड़ पर खड़े पेड़ों को तालाब के बराबर बाले खेत स्वामी ने बेच दिया जबकि पेड़ तालाब की हद में हैं।
सुंदर लाल ने बताया कि मैंने हल्का लेखपाल व पीलीभीत तहसील सदर के कई कर्मचारियों को फोन कर पेड़ कटने की सूचना दी लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा और पेड़ कटकर चले गये

पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)