विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों का प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न


विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों का प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न
20 जुलाई को होगा द्वितीय व अंतिम चरण का चुनाव
रामनगरःकाशी के उपनगर रामनगर में अनंत चतुर्दशी से होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला के पात्रों का सोमवार को दुर्ग में स्वर परीक्षण हुआ।वाराणसी, चंदौली व मिर्जापुर से आये कुल 22 बालकों ने स्वर परीक्षा दी।इस बार पंचस्वरुपों के लिए किसी भी बालक का औपचारिक चयन नहीं हुआ।जबकि हर साल चयन के प्रथम चरण में लगभग आठ दस बालकों का चयन हो जाता था और द्वितीय चरण के लिए उन्ही बालकों में से चयन होता था।शाम लगभग साढ़े चार बजे विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों के प्रथम चरण का चुनाव रामनगर दुर्ग के जवाहिर खाना में किया गया। काशी राज परिवार के अनन्त नारायण सिंह पात्रों के स्वर व भाव भंगिमाओं के आधार पर बालकों का चयन करते हैं। बलुआ घाट स्थित धर्मशाला में रामलीला के प्रमुख प्रशिक्षक ,शिव दत्त व्यास, कृष्ण दत्त व्यास व आदित्य दत्त व्यास चयन हेतु चन्दौली, मिर्जापुर,व वाराणसी से आये 22 बालकों को साथ लेकर रामनगर दुर्ग के जवाहिर खाना पहुंचे,जहां काशी राज परिवार के अनन्त नारायण सिंह की मौजूदगी में सभी बालकों ने अपने स्वर व भाव भंगिमाओं की प्रस्तुति की।द्वित्तीय व अंतिम चरण का चुनाव 20 जुलाई की तिथि रखी गयी है।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
