•   Thursday, 17 Apr, 2025
The first phase of election of the five main forms of the world famous Ramnagar Ramlila has been com

विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों का प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों का प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न

20 जुलाई को होगा द्वितीय व अंतिम चरण का चुनाव 
रामनगरःकाशी के उपनगर रामनगर में अनंत चतुर्दशी से होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला के पात्रों का सोमवार को दुर्ग में स्वर परीक्षण हुआ।वाराणसी, चंदौली व मिर्जापुर से आये कुल 22 बालकों ने स्वर परीक्षा दी।इस बार पंचस्वरुपों के लिए किसी भी बालक का औपचारिक चयन नहीं हुआ।जबकि हर साल चयन के प्रथम चरण में लगभग आठ दस बालकों का चयन हो जाता था और द्वितीय चरण के लिए उन्ही बालकों में से चयन होता था।शाम लगभग साढ़े चार बजे विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के प्रमुख पंच स्वरूपों के प्रथम चरण का चुनाव रामनगर दुर्ग के जवाहिर खाना में किया गया। काशी राज परिवार के अनन्त नारायण सिंह पात्रों के स्वर व भाव भंगिमाओं के आधार पर बालकों का चयन करते हैं। बलुआ घाट स्थित धर्मशाला में रामलीला के प्रमुख प्रशिक्षक ,शिव दत्त व्यास, कृष्ण दत्त व्यास व आदित्य दत्त व्यास चयन हेतु चन्दौली, मिर्जापुर,व वाराणसी से आये 22 बालकों को साथ लेकर रामनगर दुर्ग के जवाहिर खाना पहुंचे,जहां काशी राज परिवार के अनन्त नारायण सिंह की मौजूदगी में सभी बालकों ने अपने स्वर व भाव भंगिमाओं की प्रस्तुति की।द्वित्तीय व अंतिम चरण का चुनाव 20 जुलाई की तिथि रखी गयी है।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)