•   Monday, 25 Nov, 2024
The growing web of quack doctors diseases are increasing in the scorching heat quack doctors are making money while the poor are robb

झोलाछाप डॉक्टरों का बढ़ता मकड़ जाल भीषण गर्मी में बढ़ रही बीमारियां झोलाछाप डॉक्टर काट रहे मलाई लुटते गरीब स्वास्थ्य विभाग अनजान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झोलाछाप डॉक्टरों का बढ़ता मकड़ जाल भीषण गर्मी में बढ़ रही बीमारियां झोलाछाप डॉक्टर काट रहे मलाई लुटते गरीब स्वास्थ्य विभाग अनजान

शामली जनपद में झूला छाप डॉक्टर व नियमों को अपनी जेब में रखकर कर रहे हैं इलाज डॉक्टर का इस कदर मकड़ जाल फैला है कि उसमें कहीं ना कहीं गरीब मरीज फंस ही जाते हैं । स्वास्थ्य विभाग की आंख तब खुलती है जब कोई बड़ी दुर्घटना होती है या कोई जनहानि होती है । झोला छाप डॉक्टर का सरकार की मंशा व नियमों को दरकिनार कर अपनी मर्जी से जगह-जगह मौत की दुकान संचालित कर रहे हैं झोला छाप डॉक्टरों का मकड़ जाल इस समय जोरों से फैल रहा है क्योंकि भीषण गर्मी में बीमारियां बढ़ने लगी है और बिना रजिस्ट्रेशन व डिग्री के धड़ल्ले से बिना किसी अधिकारी के डर के सैकड़ो मरीजों को देखा जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठा है और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है जिसमें साफ-साफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और डॉक्टरों की मिली भगत साफ नजर आ रही है ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)