वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से हुई मुठभेड़ में गाजीपुर के कुख्यात प्रकाश टाकीज़ निवासी बदमाश रेहान और राशिद हुवे घायल चढ़े पुलिस के हत्थे


वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से हुई मुठभेड़ में गाजीपुर के कुख्यात प्रकाश टाकीज़ निवासी बदमाश रेहान और राशिद हुवे घायल, चढ़े पुलिस के हत्थे
वाराणसी:-वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में आज गाजीपुर निवासी दो बदमाश घायलावस्था में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। देर रात हुई इस मुठभेड़ में घायल बदमाशो की शिनाख्त गाजीपुर जनपद के प्रकाश टाकीज़ निवासी परवेज़ के पुत्र रेहान और गाजीपुर के कांशीराम कालोनी निवासी बख्तियार के पुत्र राशिद के रूप में हुई है। घायल बदमाशो का इलाज दीन दयाल अस्पताल में चल रहा है। दोनों के पैर में गोली लगी है।
बताते चले कि विगत 4 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीधाम कालोनी में फ्रूट जूस कारोबारी बालचंद्र चौधरी (70) को गोली मारी गई थी। जिनकी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में शूटरों की तलाश कर रही थी। इस बीच आज क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी।
सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों के पीछे लगी थी, जानकारी मिलने पर सिगरा थाना प्रभारी धनञ्जय पांडेय और शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने भी घेराबन्दी की और पिसौर पुल के पास चारो ओर से बदमाशो को पुलिस ने घेर लिया। खुद को चारो तरफ से घिरा देख कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशो की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिससे बदमाश घायल हो गए।
घायल दोनों बदमाशो के पांव में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशो को दीन दयाल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया है। दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी है।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
