मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई संपन्न
मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई संपन्न
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गांवों को उक्त योजना में शामिल किया गया है, वहां गठित वॉटर शेड कमेटी वर्षा जल संचयन की दिशा में बेहतर करे। प्रकृति संसाधनों पर डीपीआर का 47 प्रतिशत, आजीविका संवर्धन 15 प्रतिशत धनराशि व्यय होगी। किसानों को पशुपालन के लिए 30 हजार रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 28 तालाब खुदवा दिए गए है, जिन पर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि खेत तालाब के बंड (मेड) बनाकर वृक्षारोपण किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ संतराम, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय, उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विपिन गर्ग आदि मौजूद रहे।