•   Saturday, 05 Apr, 2025
The miscreants absconded with gold items from the jeweler s shop in broad daylight the police is bus

दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से सोने का सामान लेकर हुए फरार बदमाश पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से सोने का सामान लेकर हुए फरार बदमाश पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी


आगरा के अछनेरा में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। किरावली तहसील के अछनेरा कस्बे में शुक्रवार की दोपहर में बदमाश ज्वेलर्स की दुकान से सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया ।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची अछनेरा पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। जानकारी के अनुसार अछनेरा के भरतपुर रोड, अम्बेडकर पार्क के बाजार में दो बदमाश स्कूटी सवार होकर आए। दोनों बदमाश रितु राज वर्मा की चंचल ज्वेलर्स नाम की दुकान पर पहुंचे। एक बदमाश ने कुछ देर दुकानदार से पूछताछ की और फिर मौका पाकर दुकान से सोने की एक जंजीर और दो सोने की अंगूठी लेकर स्कूटी से फरार हो गये।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से बाजार में हडकंप मच गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। लूटे गए सामान की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई जा रही है। इस घटना से कस्बे अन्य दुकानदार और व्यापारी काफी घबरा गए हैं।दो दिन पहले भी दुकान पर आया था एक बदमाश स्कूटी से फरार हुए दोनों बदमाशो में से एक बदमाश दो दिन पहले भी दुकान पर सोने का सामान देखने आया था। दुकान स्वामी ने बताया दो दिन पहले एक लड़का दो दिन पहले उनकी दुकान पर आया था। उसने सोने की अँगूठी और चेन भी देखी थी। सोने का भाव भी पूछा था। आज वही लड़का आने एक साथी के साथ स्कूटी से आया था। स्कूटी सवार गाड़ी चालू करके दुकान के बाहर ही खड़ा रहा था।
मामले में पुलिस सीसीटीवी के जरिए शातिर चोरो की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि, दोनों शातिर चोरो को ट्रेस करने के लिए टीमें लगा दीं गईं हैं। जल्द ही दोनों शातिर चोरो को पकड़ लिया जाएगा।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)