•   Monday, 07 Apr, 2025
The miscreants shot the liquor contractor in Jaunpur panic in the critical trauma center refer area

जौनपुर में बदमाशों ने शराब ठेकेदार को मारी गोली हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर इलाके में दहशत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर में बदमाशों ने शराब ठेकेदार को मारी गोली हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर इलाके में दहशत

      
जौनपुर:-मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर के पियारेपुर गांव निवासी शराब ठेकेदार को मां प्यारी देवी महाविद्यालय के पास अज्ञात बदमाशों ने सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पर इलाज के लिए ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने सीने में गोली फंसी होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।
          मोकलपुर के पवांरेपुर गांव निवासी स्व. रंग बहादुर यादव के पुत्र 38 वर्षीय विनोद यादव अंग्रेजी शराब की ठेकेदारी करते हैं। जिनका दुकान सिकरारा बाजार में स्थित है। रविवार की शाम 8:00 बजे पवांरेपुर गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह के जनरल स्टोर की दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक फोन आया और उन्हें बाबागंज पोखरे के पास बुलाया गया। 
     विनोद यादव अपनी बाइक से बाबागंज पोखरे के पास स्थित मां प्यारी देवी महाविद्यालय के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें महाविद्यालय के पास स्थित ठाकुर बस्ती के पास रोककर 2 गोलियां मारी एक गोली उनके दाहिने सीने को चीरती हुई निकल गई। दूसरी गोली उनके सीने में जा फंसी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने पहुंच कर शराब ठेकेदार विनोद यादव को पहचान कर स्थानीय डॉक्टर के पास चिकित्सा के लिए ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय में उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनोद यादव के पास देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब की दो दुकानें हैं। कुछ दिन पहले जौनपुर में स्थित देश शराब की दुकान को बेच दिया था। अब सिकरारा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान चलाते हैं जिसको लेकर आशंका है विवाद चल रहा था। विनोद यादव का माना जाए तो गोली मारने वाले शेरवां गांव के युवक हैं जो उनसे पुरानी दुश्मनी रखते थे।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)