आगरा इरादत नगर में गोभी किसान की हत्या की घटना का पर्दाफाश अवैध संबंध के चलते उतारा था मौत के घाट
आगरा इरादत नगर में गोभी किसान की हत्या की घटना का पर्दाफाश अवैध संबंध के चलते उतारा था मौत के घाट
आगरा। वाराणसी की आवाज। थाना इरादत नगर पुलिस ने विनोद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों की हत्यारोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पूरी घटना से पर्दा उठा दिया है। आपको बताते चलें कि इरादत नगर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे गोभी किसान का शव संदिग्ध हालातों में मिला था। मृतक विनोद के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना इरादत नगर पर अभियोग भी पंजीकृत कराया था। इसके खुलासे के लिए एसपी देहात में टीम का गठन कर दिशा निर्देश जारी किए थे।इस हत्याकांड में सुनील, सुरेंद्र और गुलिया नाम के व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर हुई पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के आरोपियों ने अवैध संबंधों के चलते विनोद को मौत के घाट उतारा है। तीनों ही हत्यारोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।अवैध संबंधों के चलते जहां विनोद को मौत के घाट उतारने वाले तीनों हत्यारे जेल चले गए हैं तो वहीं हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए इरादत नगर पुलिस ने एक और सफलता हासिल कर ली है।